प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक किलों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि बांदा में स्थित कालिंजर किला इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। इस पर महमूद गजनवी ने कई बार हमला किया, लेकिन हर बार उसे असफलता ही मिली। उन्होंने ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़, गढ़कुंडार और चंदेरी जैसे बुंदेलखंड के अन्य प्रसिद्ध किलों का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि ये किले सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारतें नहीं हैं, बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार और स्वाभिमान, आज भी इन किलों की ऊंची-ऊंची दीवारों से झांकते हैं। पीएम मोदी का यह बयान इन ऐतिहासिक धरोहरों के महत्व और उनके द्वारा दर्शाई गई राष्ट्रीय चेतना को रेखांकित करता है।