Varanasi News: वाराणसी में ब्लॉक मुख्यालय के पीछे दो अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को डीआईजी कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा पहुंचे। हेलिपैड का स्थान देखा। उन्होंने वीआईपी पार्किंग और विधानसभा वार जनता के लिए पार्किंग की व्यवस्था की तैयारियों को देखा। इस पर भी चर्चा की गई कि जनसभा स्थल के दिन बारिश हो गई तो लोग कैसे पहुंचेगे। बताया गया कि ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी। बारिश की स्थिति में सभी को ई-रिक्शा से पहुंचाया जाएगा।
Trending Videos
रघुनाथपुर गांव के पूर्वी हिस्से में पांच विधानसभा कैंट, उत्तरी, दक्षिणी, रोहनिया, सेवापुरी से आने वाले वाहन खड़े किए जाएंगे। कालिका धाम स्टेडियम और बगीचे में शिवपुर, अजगरा और पिंडरा विधानसभा के वाहन खड़े किए जाएंगे। अधिकारी वर्ग के लिए घोसिला कंपोजिट विद्यालय के सामने और वीआईपी के लिए ब्लॉक मुख्यालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों ने इस पर भी मंथन किया कि ज्यादा बरसात होने की स्थिति में अगर पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाएगा तो उन्हें सड़क मार्ग से सभा स्थल तक कैसे पहुंचाया जाएगा। डिग्री कॉलेज के परिसर में सीएम और राज्यपाल के लिए हेलिपैड बनाने का कार्य भी शुरू हो रहा है। उस दिन सिरिहरा से कालिका धाम मार्ग को बंद रखा जाएगा। चार क्रेन की भी व्यवस्था रहेगी। कपसेठी कालिका धाम मार्ग पर निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी।