प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। यह शुक्रवार को शाम चार बजे से सात बजे तक प्रभावी रहेगा। बाबतपुर चौराहे से शहर की ओर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान तरना और हरहुआ फ्लाईओवर पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं, सामने घाट की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन लंका की दिशा में प्रवेश नहीं करेंगे। 

Trending Videos

बीएलडब्ल्यू गेट से किसी भी वाहन को परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। कुल छह मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। अगले दिन शनिवार को भी प्रधानमंत्री के बीएलडब्ल्यू से बनारस स्टेशन जाने और लौटने के दौरान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। 

इसे भी पढ़ें; PM Modi: त्रिस्तरीय होगी सुरक्षा…हुआ ग्रैंड रिहर्सल, SPG ने कार्यक्रम स्थल को किया टेकओवर; जानें खास

इस दौरान बनारस स्टेशन से जिन यात्रियों की ट्रेन होगी, उन्हें जांच के बाद ही जाने दिया जाएगा। केवल वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटधारकों को ही स्टेशन तक पहुंचने की अनुमति होगी। अपर पुलिस उपायुक्त अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की ओर कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा, इन्हें बड़ागांव दिशा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें