वाराणसी में मेंहदीगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल पर मंच और पंडाल अब आकार लेने लगा है। इसके साथ ही जनसभा स्थल पर एसीपी राजातालाब के नेतृत्व में फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेंहदीगंज, नागेपुर, रखौना और आसपास के गांवों में रहने वालों का पुलिस सत्यापन कर रही है। ताकि, कोई अवांछनीय तत्व गांवों में न आ पाए और न ठहर पाए।
Trending Videos
11 अप्रैल को काशी आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। मेंहदीगंज में वह जनसभा को संबोधित कर 3884 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मेंहदीगंज और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जनसभा स्थल पर मंच व पंडाल बनाने, विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे लगाने, हेलीपैड निर्माण कार्य, साफ-सफाई और वाहन पार्किंग की व्यवस्था का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
आज आएगी एसपीजी की टीम
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों का दल आएगा। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उनके कार्यक्रम स्थल और आवाजाही के रूट का एसपीजी की टीम निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपीजी की टीम कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देगी।