PM Modi will blow election bugle from Aligarh, mega rally will be held on 25th

पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : @BJP4India

विस्तार


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पहली चुनावी रैली 25 जनवरी को अलीगढ़ में करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दो दिन बाद ही भाजपा प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मैदान में विधिवत उतर जाएगी।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की तीन रैलियां कराने की योजना बनाई है। पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की रैली अलीगढ़, अवध और कानपुर क्षेत्र की रैली लखनऊ और काशी और गोरखपुर क्षेत्र की रैली आजमगढ़ में प्रस्तावित की है। मोदी लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान का आगाज पश्चिम और ब्रज से कर रहे हैं। अलीगढ़ में होने वाली रैली में ब्रज और पश्चिम के सभी लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, केंद्रीय मंत्री के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।

शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान का आगाज सोमवार से

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से सोमवार से शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान शुरू किया जाएगा। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि दोपहर 2 बजे क्राइस्ट चर्च लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान के तहत मुस्लिम समुदाय के लोग केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें मिले लाभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करेंगे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम महिलाएं भी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करेंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *