PM Modi will stay at Trishul airbase Bareilly for five minutes today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : PTI

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। पांच मिनट में चेंजओवर के बाद वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों ने रविवार को सड़क मार्ग से आवागमन का रिहर्सल किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी संभल में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। वहां से दोपहर 12.20 बजे हेलीकॉप्टर से त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। पांच मिनट में एयरपोर्ट पर चेंजओवर के बाद लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में शामिल होने के लिए विशेष सुरक्षा दस्ते के साथ राजकीय विमान से रवाना होंगे। 

संभावना जताई जा रही है कि लखनऊ में आयोजन समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री वापस त्रिशूल एयरबेस पहुंचकर नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे। प्रधानमंत्री का सुरक्षा दस्ता बरेली पहुंच चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *