PM Narendra Modi, CM Yogi and Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya are coming to Aligarh

पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा चुनाव में अब सियासी दिग्गजों की आवाजाही शुरू होने जा रही है। 4 अप्रैल को डिप्टी सीएम व 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ है। डिप्टी सीएम महानगर में बूथ सम्मेलन करने आ रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री गभाना में जनसभा करेंगे। दोनों आयोजनों की तैयारियां संगठन ने शुरू कर दी हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली 20 अप्रैल के बाद चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में होने के संकेत हैं।

जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष इंजी.राजीव शर्मा व जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने बताया कि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य महानगर में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 4 अप्रैल को रामलीला मैदान में कराने की तैयारी है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इसी तरह 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गभाना में तहसील के सामने जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसे लेकर भी 2 अप्रैल को भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल को देखा और वहां व्यवस्थाओं पर मंथन किया। वहीं पीएम की रैली 20 अप्रैल के बाद तय होगी। जिसे लेकर अभी समय मिलने का इंतजार बाकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें