प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लोगों के बिजली बिलों में 85 फीसदी तक कमी आ रही है। इस योजना में पंजीकरण कम है। जिले में 2027 तक 1.30 लाख कनेक्शन का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक जिले में 10954 लोगों ही पंजीकरण कराया है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लोगों के बिजली बिलों में 85 फीसदी तक कमी आ रही है। इस योजना में पंजीकरण कम है। जिले में 2027 तक 1.30 लाख कनेक्शन का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक जिले में 10954 लोगों ही पंजीकरण कराया है।
बिजली बिल के बोझ से राहत के लिए यह योजना लाई गई थी। इसमें उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक के कनेक्शन पर 90 हजार और तीन से 10 किलोवाट के कनेक्शन के लिए 1.80 लाख रुपये के अनुदान की व्यवस्था है। योजना के लाभ के लिए बैंक से लोन भी ले सकते है।
फरवरी 2024 से 6 दिसंबर तक शहर में 9383 और ग्रामीण क्षेत्र में 1571 लोग पंजीकरण करा पाए हैं। इस हिसाब से लक्ष्य 1.30 लाख से बहुत दूर है। लाभार्थी भावना स्टेट द्वारिका कुंज निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि उनके घर पर टोरंट का दो किलोवाट का कनेक्शन था। हर महीने 2800 से तीन हजार तक बिल आता था। सितंबर माह में ऑनग्रिड सिस्टम से दो किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया।