PM Surya Ghar YojanaSolar panels will be installed on roofs of 25 thousand houses in varanasi

PM Surya Ghar Yojana
– फोटो : Istock

विस्तार


प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ता जुड़ रहे हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम यानी डिस्कॉम में पांच लाख और वाराणसी में 25 हजार घरों की छतों पर इसके तहत सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल 10 किलोवाट क्षमता तक के प्लांट के लिए टेक्निकल फिजिबिलिटी की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। बिजली निगम का कहना है कि इससे बिजली बिल में भी कमी आएगी।

योजना के तहत डिस्कॉम में 26,884 एवं वाराणसी में 13,008 प्रोजेक्ट की टेक्निकल फिजिबिलिटी अनुमोदित की जा चुकी है। अब तक वाराणसी में कुल 3685 किलोवॉट क्षमता का सोलर रूफटॉप स्थापित किया जा चुका है। इससे प्रतिदिन औसत 14.740 युनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। प्रति किलोवाट 45,000 रुपये सब्सिडी दी जाती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *