बरेली में नमाज को लेकर शुक्रवार को अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सेक्टर स्कीम लागू की गई है। जिले में अब भी भारी पुलिस बल फोर्स तैनात है। शुक्रवार को धर्मस्थलों के पास सुरक्षा बढ़ाई गई है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को तैनाती के संबंध में निर्देशित किया। बताया कि वह लोग सक्रियता से ड्यूटी करें। कंट्रोल रूम से पूरी निगरानी की जाएगी। अधिकारी भी इलाके में गश्त करेंगे। जिले में इस समय भी दूसरे जिलों के चार एएसपी, चार सीओ, 40 इंस्पेक्टर व 700 पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- मौलाना पर नई मुसीबत: घर पर वसूली का नोटिस चस्पा, तौकीर भी निकला बड़ा चालाक; बेच चुका बदायूं की सारी संपत्ति
इसके साथ ही 4500 पुलिसकर्मी जिले के हैं। त्वरित रिस्पांस टीम के रूप में 20 महिला टीमें मौजूद रहेंगी। एसएसपी ने बताया कि सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी समन्वय के साथ ड्यूटी करेंगे।