{“_id”:”68a806d7b89ba82db70f6c3d”,”slug”:”police-arrested-29-criminals-for-cheating-in-name-of-share-market-in-varanasi-2025-08-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Share Market: शेयर मार्केट के नाम पर बनारस से पूरे भारत में ठगी, बीएससी-बीए पास 29 गिरफ्तार, इनमें एक लड़की भी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 22 Aug 2025 11:27 AM IST
Varanasi Latest News: शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने वाले 29 जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि सभी आरोपियों की न्यूनतम क्वॉलिफिकेशन बीएससी और बीए है।
बीएससी-बीए पास 29 जालसाज गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीमैट अकाउंट खुलवाने के नाम पर बनारस से पूरे भारत में शेयर मार्केट में फर्जी निवेश कराकर नुकसान दिखाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 29 ठगों सदस्यों को सिगरा और चेतगंज से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की न्यूनतम क्वॉलिफिकेशन बीएससी और बीए है। इंजीनियरिंग के भी बैक ग्राउंड का पता लगाया जा रहा है।
Trending Videos
बीते ढाई साल से बनारस में फल-फूल रहे ये अपराधी अपना दो-दो फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और यहां बैठकर नकली नाम से बात कर खासकर दक्षिण, गुजरात और पश्चिमी राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। पहले ये बड़ा रिटर्न दिखाकर शेयर बाजार में पैसे लगवाते थे, फिर नुकसान दिखाकर पैसे वापस नहीं करते थे। इस ठगी में एक लड़की भी शामिल थी।