Police arrested five people when inspector neck was cut with Chinese manjha in Bareilly

घायल इंस्पेक्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रतिबंध के बाद भी बरेली में चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। आम शहरी अक्सर इसकी चपेट में आकर घायल होते रहते हैं। हर माह इस तरह के सात-आठ मामले सामने आते हैं लेकिन इससे पुलिस को फर्क नहीं पड़ रहा था। लोग शिकायत भी करते थे लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया जाता।

बृहस्पतिवार को महादेव पुल से गुजर रहे कोतवाली में तैनात दरोगा महेश चौधरी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए तो पुलिस की नींद टूटी। कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर पांच मांझा विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में कोतवाली पहुंचे साथी व्यापारियों ने उनकी जमानत करा ली।

इन पर हुई कार्रवाई

आजमनगर निवासी नावेद और शाकिर, सराय खाम निवासी इनाम अली, शहरव और अनस।

व्यापारी बोले- बंद कराएं हरियाणा की फैक्टरी

मांझा व्यापारियों ने कोतवाल डीके शर्मा को बताया कि हरियाणा की फैक्टरी से शहर में इस तरह का मांझा थोक में आता है। बाजार में चाइनीज मांझे की मांग ज्यादा है, जबकि स्थानीय स्तर पर बनने वाले मांझे की मांग कम है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *