संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 14 Nov 2024 11:47 PM IST
कासगंज। थाना सोरोंजी क्षेत्र के गांव अल्लीपुर बरबारा में गंगा नदी के पुल के नीचे गोवंश के अवशेष मिलने के प्रकरण का पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया। सोरोंजी पुलिस ने इस मामले में गोकशी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो बैल, दो रस्से एवं एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
दरअसल 9 नवंबर को थाना सोरोंजी क्षेत्रांतर्गत ग्राम अल्लीपुर बरबरा गंगा नदी पुल के नीचे गोवंश के अवशेष पाए गए थे। इनमें गोवंश के सिर सहित अन्य अंग पड़े मिले थे। इस पर हिंदू संगठनों ने काफी रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस प्रकरण में रात को भाकियू स्वराज व हिंदू संगठनों आमने-सामने भी आ गए थे और थाने का घेराव कर दिया था। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसपी ने इस मामले का खुलासा करने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने बृहस्पतिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गांव अल्लीपुर बरबारा गंगा कटरी से गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिटी आंचल चौहान ने बताया कि सटीक सूचना पर आरोपी सुरजीत, मानपाल, हंसराज निवासीगण और अर्जुन निवासी ग्राम बरकुला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो रास बैल, दो रस्से, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। इन्होंने पूछताछ में गोकशी करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं। इनकी तलाश भी की जा रही है। न्यायालय द्वारा इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।