

{“_id”:”67f03e616b8d3783d10ea5c5″,”slug”:”police-arrested-four-bookies-involved-in-betting-on-ipl-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-527205-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पुलिस के हत्थे चढ़े आईपीएल में सट्टा खिला रहे चार सटोरिये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। शुक्रवार देर-रात कोतवाली पुलिस ने सागर खिड़की मछली मंडी रोड के पास एक घर में छापा मारकर चार सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन समेत 50 हजार रुपये नकद बरामद किए। पुलिस की भनक लगने पर तीन सटोरिये चकमा देकर भाग निकले। पुलिस उनको तलाश रही है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, शनिवार रात सागर खिड़की स्थित आकाश के घर से सट्टेबाजी का संचालित होने का पता चला। पुलिस के पहुंचने पर रविंद्र साहू निवासी छनियापुरा, बृजेश अहिरवार, अभिषेक अहिरवार एवं प्रवीण सिंह निवासी बाहर सैंयर गेट पकड़े गए। पूछताछ में इन लोगों ने धर्मेंद्र साहू के साथ मिलकर काम करने की बात कुबूल की। बता दें, धर्मेंद्र साहू के गिरोह का कुछ दिन पहले ही स्वॉट और सीपरी बाजार पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। उसके बाद से पुलिस धर्मेंद्र साहू को तलाश रही है। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश पाल समेत उपनिरीक्षक अशोक कुमार, विवेक तोमर, दीपक जाट, मुकेश कुमार शामिल रहे। ब्यूरोꍰ