लखनऊ के शहीद पथ पर चलती स्कूटी में युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया है।
{“_id”:”66fd2f4ed938a70a2d0b0866″,”slug”:”police-arrested-man-who-molested-a-girl-on-shaheed-path-in-lucknow-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: शहीद पथ पर युवती से छेड़छाड़ करने वाला शोहदा सीतापुर से गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वीडियो का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala
लखनऊ के शहीद पथ पर रविवार रात स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बिजनौर पुलिस ने सीतापुर जनपद से गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने बुधवार दोपहर सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चलती स्कूटी में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सैरपुर निवासी फुरकान को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें – डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड में नया मोड़: फ्लिपकार्ट में ही काम करता था कातिल; कंपनी ने इसलिए नौकरी से निकाला था
ये भी पढ़ें – 50 लाख की बीमा रकम के लिए हत्या: फुटेज जुटाए, न हादसे वाली कार की जानकारी, विवेचक ने भी किया खेल; बैंक खाते…
आरोपी को पुलिस टीम सीतापुर से लेकर लखनऊ आ रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से बाइक का नंबर मिला था। नंबर की मदद से पुलिस बाइक मालिक के घर विकास नगर पहुंची तो पता चला कि बाइक मालिक ने गाड़ी को बनने के लिए मैकेनिक को दिया था। इसके बाद पुलिस ने मैकेनिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका दोस्त फुरकान रविवार उनकी दुकान से बाइक मांग कर ले गया था।