Police arrested seven people including accused who embezzled 136 kg silver from businessmen in Agra

78 किलो चांदी बरामद, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में पांच चांदी कारोबारियों से कारखाना मालिक 136 किलो कच्ची चांदी लेकर 27 मई को फरार हो गया था। शिकायत के 20 दिन बाद पुलिस ने 17 जून को मुकदमा लिखा। मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे भी नहीं बीते कि आरोपी और उसके परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। 

बुधवार को आगरा पुलिस ने पर्दाफाश का दावा करते हुए आरोपी सुहेलुद्दीन समेत सात को मीडिया के सामने पेश किया। गायब 136 किलो कच्ची चांदी जो पायल बनाने के लिए आरोपी को दी गई थी, उसमें से 78 किलो पुलिस ने बरामद दिखाई है। 58 किलो चांदी धोखाधड़ी की भेंट चढ़ गई। पुलिस ने 70 लाख रुपए कीमत की बरामदगी दिखाई है। 

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने कहा कि पूछताछ में अभियुक्त सुहैल, उमैर, अजीम, जोएब उर्फ विन्नी ने पुलिस को बताया कि उनका बेगमड्योढी में चांदी का कारखाना है। अभियुक्त राजू उनके कारखाने में कारीगर है। चांदी का कच्चा माल लेकर भागने की योजना बनाई थी। 135 किलो चांदी अभियुक्त जावेद ने अपने घर पर छिपाया। 

बेचने के लिए शिवनारायण से मिलवाया था। इसमें से कुछ चांदी उन्होंने शिवनारायण को बेच दी। जिसे उसने अपने कारखाने में गला दिया। बाकी 78 किलो बरामद है। इस मामले में सुहेलउद्दीन उर्फ ईसी, अब्बास नगर, शान्ति बिहार कॉलोनी, एत्माउदौला का रहने वाला है। उसके पुत्र जोएब उर्फ विन्नी, अजीम,  उमैर और राजू, जावेद हुसैन गिरफ्तार किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *