Police arrested Shailendra Aggarwal, the biggest land mafia builder in Agra

Crime News Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा जिले के एत्मादपुर में तहसीलदार सदर एपी सिंह ने रिकवरी टीम के साथ बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल को पकड़ लिया है। मेडिकल कराने के बाद 14 दिन के लिए उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ढाई किलो मीटर गाड़ी से और डेढ़ किलोमीटर पैदल दौड़ाकर प्रशासन को सबसे बड़ा भूमाफिया बिल्डर को दबोचा है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, बिल्डर ने  40 से अधिक घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी की। 26 करोड़ रुपये की रिकवरी निकली थी। पकड़ा न जाए, इसलिए रोज गाड़ी बदलता था। बिना नंबर की नई गाड़ी में एत्मादपुर में तहसीलदार सदर एपी सिंह ने रिकवरी टीम के साथ बिल्डर को दबोचा है। बिल्डर के 250 फ्लैट निखिल पार्क रॉयल में छह महीने से कुर्क पड़े हैं। 48 फ्लैट की नीलामी के लिए तीन बार प्रशासन ने खुली बोली लगवाई, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिला।

2017 में पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित करते हुए शैलेंद्र को भूमाफिया घोषित किया था, तब इसे पहली बार जेल भेजा गया था। इसके बाद 2023 में प्रशासन ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीसरी बार अब पकड़ा गया। करीब एक साल से प्रशासन को तलाश थी। इसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *