http://www.a2znewsup.com

          

Jalaun में प्रेमिका के साथ मिलकर दादी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 14, 2025  #Accused Deepak was arrested from Jalaun Road Konch on the information of an informer

                                                                                        पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरई जालौन) कोंच: जनपद जालौन में पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम भदेवरा में 75 वर्षीय वृद्धा परमा देवी निवासी ग्राम भदेवरा की नातिन व उसके प्रेमी द्वारा हत्या कर दी गई थी।  जिस पर कोंच थाना पुलिस ने मुकदमा संख्या 195/25 धारा 103(1) बी एन एस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।  जिसमें दिनांक 13/09/2025 कोतवाली कोंच पुलिस व  टीम ने 32  घन्टें के अंदर ही घटना में शामिल अभियुक्ता पल्लवी उर्फ मिनी पुत्री कृष्ण बिहारी उम्र करीब 21 बर्ष निवासी ग्राम भदेवरा को आला कत्ल सिलबट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया था और बांछित अभियुक्त दीपक पुत्र रामलाल निवासी ग्राम तोरन थाना रेंढ़र की गिरफ्तारी हेतु टीमें  लगायीं गयी थीं । जिसे पुलिस ने  रविवार को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अभियुक्त दीपक को सूरज ज्ञान महाविद्यालय के सामने जालौन रोड कोंच से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया पकड़ें गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 11/09/2025 को अपनी बहिन रोशनी के घर ग्राम भदेवरा आया हुआ था तथा मेरी पल्लवी की फोन पर whatsapp के माध्यम से चैट हुईं तो मैंने पल्लवी को बताया कि मैं ग्राम भदेवरा आया हुआ हूं रात्रि करीब 11 बजे मैं पल्लवी के घर गया उस समय पल्लवी की दादी सो रही थी।  मैं पल्लवी के कमरे में गया हम दोनों आपस में प्रेम प्रसंग की बातचीत कर रहे थे।  तभी दादी की आंख खुल गई।  और उन्होंने हम दोनों को देख लिया और चिल्लाने का प्रयास किया तो मैंने पास में रखे हुए पत्थर के सिल को उठाकर दादी के सिर में मार दिया जिससे दादी चारपाई पर ही लहू लोहान होकर बेहोश हो गई।  तथा पत्थर का सिल टूट कर नीचे गिर गया  तब पल्लवी ने भी बट्टा से दादी के सिर में दो- तीन बार किये तो दादी चारपाई पर  गिर गई जिससे दादी की मौत हो गई उसके बाद पल्लवी और मैं बाथरूम में  हाथ धुल लिए और मैं अपनी बहिन रोशनी के घर चला गया और सुबह जल्दी से  उठकर निकल गया।  आज मैं लखनऊ जाने के लिए निकला था तभी पुलिस ने हमको पकड़ लिया गिरफ्तार कर पुलिस टीम कोतवाली ले गये । गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना कोंच प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार कांस्टेबल राहुल सिंह महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह शामिल रही उक्त को पुलिस टीम गिरफ्तार कर कोतवाली कोंच लेआई और और विधिक कार्यवाही की गई।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *