Police arrested three accused including wife in case of murder of husband in Jhansi

Crime Demo
– फोटो : संवाद

विस्तार


झांसी में प्रेमी से शादी रचाने की खातिर पत्नी ने ही पति की हत्या करवाई थी। पूछताछ में हत्यारोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने रविवार को आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

रक्सा के नदीपार गांव में शुक्रवार तड़के दतिया के इंदरगढ़ निवासी केशव जाटव (43) का शव बरामद हुआ था। गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट भी कुचल दिया था। केशव साले के बेटे की शादी में शामिल होने रक्सा आया था। यहां उसे मारकर फेंक दिया गया। उसके शव के पास से जहर भरी शीशी भी बरामद हुई। शुरू से हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही थी। केशव के भाई कालीचरण ने भाभी लक्ष्मी समेत उसके रिश्ते के बहनोई कमलेश पर शक जताया था। 

छानबीन में पता चला कि घटना के दिन कमलेश और लक्ष्मी के बीच कई बार बात हुई थी। शक होने पर पुलिस ने कमलेश को उठाकर पूछताछ की। थोड़ी देर में ही कमलेश टूट गया। उसने लक्ष्मी के साथ प्रेम संबंध की बात कुबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि वह शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन लक्ष्मी शादी पर अड़ी थी। केशव शराब पीकर लक्ष्मी से मारपीट करता था। वह अपनी हत्या की आशंका जताती थी, ऐसे में उन लोगों ने मिलकर केशव को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 

कमलेश ने अपने ममेरे भाई रवि को भी मिला लिया। उनको मालूम था कि केशव साले की शादी में शामिल होने आएगा। यहां पर उसको मारने की बात तय हो गई। बृहस्पतिवार को कमलेश ही केशव को लेकर घर से निकला। रास्ते में रवि को बाइक में बिठा लिया। तीनों रक्सा के नदीपार पहुंचे। तीनों ने यहां शराब पी। शराब में जहर पिलाने के साथ केशव का गला घोंट दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *