Police arrested two accused who pelted stones at Dargah in Etah

दो आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : @Etahpolice

विस्तार


जलेसर में नगर के बाईपास रोड स्थित हजरत इब्राहिम साहब की दरगाह के पास खेत में लग रही बाउंड्री वॉल को वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर बाउंड्री वॉल को तोड़ने एवं पथराव करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है। मौके पर भारी भरकम मात्रा में पुलिस तैनात है।

घटनाक्रम के अनुसार, मोहल्ला नक्टा कुआं निवासी सतीश चंद्र उपाध्याय एवं अनिल कुमार उपाध्याय की 24 बीघा जमीन थी। जमीन जलेसर देहात के पूर्व प्रधान मनोज कुमार यादव ने खरीद ली थी, जिस पर वह बाउंड्री वॉल बना रहे थे। मोहल्ला अगरियान निवासी रफीक पुत्र लतीफ एवं फरमान उर्फ बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया और जबरदस्त तरीके से पथराव किया। 

पथराव में एक युवक  घायल हो गया था। घटना की जानकारी मिलते है कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया। पथराव की जानकारी मिलते ही नगर में स्थिति गरमा गई, लेकिन भारी भरकम पुलिस फोर्स एवं उच्च अधिकारियों के पहुंचने से मामला शांत हो गया। कोतवाली प्रभारी ने 16 नामजद एवं डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की। 

एफआईआर दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नीतिश गर्ग के निर्देशन में पथराव करने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान दो आरोपी रफीक पुत्र लतीफ एवं अरमान उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। क्षेत्राधिकारी पुलिस नीतिश गर्ग ने बताया कि आरोपी हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे और उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज है। किसी भी व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *