Police arrested vicious robber with reward of ten thousand during encounter in Firozabad

मुठभेड़ में गिरफ्तार दस हजार का इनामी बदमाश अनुराग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले दस हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी। इसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है। मुठभेड़ मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हुई।

सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि हाईवे और अन्य स्थानों पर लोगों से लूट करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया बदमाश अनुराग उर्फ चुहिया थाना क्षेत्र के जेवड़ा गांव का रहने वाला है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। एसओ शैलेंद्र चौहान ने अपनी टीम के साथ उसकी घेराबंदी की। 

अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस को देखकर बदमाश ने टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे दबोच लिया। इसके खिलाफ आगरा, कानपुर और फिरोजाबाद में आधा दर्जन मुकदमा दर्ज हैं। वह शातिर किस्म का लुटेरा है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है। इस पर दस हजार रुपये का इनाम भी था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *