चंदौली जिले में सोशल मीडिया पर लघु डाल सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चप्पल दिखाना और धमकी देना सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को भारी पड़ गया । शनिवार को लघु डाल विभाग के अधिशासी अभियंता की शिकायत पर कंदवा थाना में पूर्व विधायक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दशहरे के दिन पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू चारी लिफ्ट कैनाल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस दौरान मोटर जलने से लिफ्ट कैनाल ठप था। किसानों की फसल बर्बाद होने की शिकायत पर पूर्व विधायक लघु डाल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर नाराज हो गए और चप्पल दिखाते हुए कहा था कि अगर तीन दिन में पानी नहीं चला तो अब इससे ही बात होगी।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शनिवार को कंदवा थाना पहुंच कर लघु डाल सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सूर्यकांत सिंह ने तहरीर दी। जिस पर पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें; Jaunpur News: तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ मुकदमा, हत्या के केस में फंसाने व झूठी विवेचना करने का आरोप
इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों के हित में एक क्या हजारों मुकदमे झेलने को तैयार हूं। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह का कहना है कि अधिशासी अभियंता की तहरीर पर पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।