आईआईटी बीएचयू स्थित पीसी रे हॉस्टल के बाथरूम में छात्रों का प्राइवेट वीडियो बनाने के आरोप में बुधवार को लंका थाने में एमटेक पहले वर्ष के छात्र बेस वीरा केशव पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Trending Videos

केमिकल इंजीनियरिंग से एमटेक कर रहे छात्र हिमांशु समेत 37 छात्रों की तहरीर पर एफआईआर हुई है। छात्रों ने आशंका व्यक्त की है कि योजना बनाकर लंबे समय से उनका प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा था। हालांकि आईआईटी ने अपनी जांच में अभी तक इसके किसी वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की बात नहीं की है।

इसे भी पढ़ें; Cyber Crime: जालसाजों ने डीएम जौनपुर के फेसबुक अकाउंट में मारी सेंध, फर्नीचर बेचने का दिया ऑफर

इस घटना के बाद पूरे कैंपस में 24 घंटे से सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने भी इस मामले में आईआईटी बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और हॉस्टल प्रशासन से पूछताछ की। आईआईटी की अनुशासनात्मक समिति ने आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल की जांच की। 

मोबाइल में कुछ वीडियो सामने आए हैं, लेकिन इनकी लोकेशन और सोर्स की जानकारी जुटाई जा रही है। कई छात्रों ने बताया कि वीडियो डिलीट करवाने की भी पूरी आशंका है। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले की तेजी से जांच कर उचित कार्रवाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *