{“_id”:”68b7c6e59d2944618a03ad95″,”slug”:”police-case-filed-against-swami-prasad-maurya-for-commenting-on-ramcharit-manas-in-varanasi-2025-09-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Swami Prasad Maurya: रामचरित मानस पर टिप्पणी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज, पढ़ें- पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 03 Sep 2025 10:11 AM IST
Varanasi Latest News: वाराणसी के कैंट थाने में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रामचरित मानस पर टिप्पणी और जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रामचरित मानस पर टिप्पणी और जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कैंट थाने में मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया। अधिवक्ता अशोक कुमार के आवेदन पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है।
Trending Videos
ये है मामला
चेतगंज थाना क्षेत्र के अंधरापुल रंगिया महाल निवासी अधिवक्ता अशोक के आरोपों के अनुसार एक इंटरव्यू में पत्रकार के प्रश्न पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुलसीदास ने अपनी प्रसन्नता के लिए रामचरितमानस लिखा है, यह कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं है। बल्कि इसमें जाति विशेष के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखी गई हैं। इस बयान से समाज की भावना आहत हुई है। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। विवेचना की जाएगी।