Police Commissioner gave order then theft case could be filed after 10 days

आगरा पुलिस, पुलिस आयुक्त, agra police, police commissioner
– फोटो : संवाद

विस्तार


आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में चोरों ने छत काटकर एक घर में चोरी की। लाखों रुपये के गहने और 1.30 लाख नकद समेट ले गए। पुलिस आयुक्त के आदेश पर 10 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

आवास विकास सेक्टर-15 निवासी रंजना ने पुलिस को बताया कि वो एक महीने के लिए बेटे-बेटी से मिलने भोपाल और देहरादून गई थीं। पति प्रदीप पैतृक गांव बाह में खेती का काम देख रहे थे। 4 जुलाई को पड़ोसियाें ने घर के पीछे का दरवाजा खुला होने की सूचना फोन पर दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *