अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद

Updated Mon, 29 Sep 2025 12:34 PM IST

Varanasi News: पुलिस कमिश्नर ने अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को और तेज करें। शोहदों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें ताकि समाज में सकारात्मक मेसेज जाए।


Police Commissioner Mohit Aggarwal reviewed crime control and law and order among other issues in varanasi

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर रविवार को अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षकों से कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले दंगाइयों/असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच की गई। निर्देश दिए गए कि आवश्यकतानुसार उपकरणों को पूरी तरह से क्रियाशील रखें।

loader

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान को और तेज करें। शोहदों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें ताकि समाज में सकारात्मक मेसेज जाए। एंटी रोमिया स्क्वॉड रोजाना स्कूल, कॉलेज, बाजार, पुलिया आदि पर चेकिंग करे और महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई करे। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें; Asia Cup: चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का विवादित पोस्ट, ‘पैसे के लिए कराया गया भारत-पाकिस्तान मैच’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *