पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर रविवार को अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षकों से कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले दंगाइयों/असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच की गई। निर्देश दिए गए कि आवश्यकतानुसार उपकरणों को पूरी तरह से क्रियाशील रखें।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान को और तेज करें। शोहदों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें ताकि समाज में सकारात्मक मेसेज जाए। एंटी रोमिया स्क्वॉड रोजाना स्कूल, कॉलेज, बाजार, पुलिया आदि पर चेकिंग करे और महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई करे। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें; Asia Cup: चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का विवादित पोस्ट, ‘पैसे के लिए कराया गया भारत-पाकिस्तान मैच’