आगामी दिनों में त्योहारों पर प्रमुख चौराहों को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रमुख 40 चौराहों पर दो-दो दारोगा की तैनाती रहेगी। इन पर यातायात पुलिस के साथ समन्वय कर चौराहों पर जाम न लगने की जिम्मेदारी रहेगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को यातायात लाइन सभागार में यातायात व्यवस्था और अपराध समीक्षा बैठक में बताया कि त्योहारों पर चौराहों पर जाम न लगने पाए, इसको सुनिश्चित करना होगा।

समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि मुख्य चौराहों के 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो और आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो। यातायात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया कि टूरिस्ट बसें सड़कों पर न खड़ी हों। सड़क पर किसी भी प्रकार की पार्किंग नहीं होगी। नो-एंट्री क्षेत्र में किसी भी मालवाहक वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें; तस्वीरें: सोनभद्र के एसपी ने दिखाए तेवर, रात में अचानक पहुंचे थाने; लापरवाही पर एसओ समेत दो को किया लाइन हाजिर 

अपराधियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा में गंभीर अपराध में जेल गए अभियुक्तों (हत्या, लूट, डकैती आदि) के विरुद्ध गुंडा/गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने के निर्देश दिए। सभी थानाध्यक्षों से थानों की विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा कर लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, विवेचना की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *