police conducted raid on information about prostitution and arrested five young men and two girls In Agra

देह व्यापार (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में घर में ही गंदा काम कराया जा रहा था। लोगों ने परेशान होकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने घर में छापेमारी की। इस मौके पर पांच युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया। उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम बी ब्लॉक का है। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि बी ब्लॉक के एलआईजी भवन में देह व्यापार की सूचना दी गई थी। बताया गया कि बाहर से युवक और युवतियां आए हैं। काफी समय से यह काम चल रहा है। 

इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। पता चला कि नोएडा से कुछ लोग एक घर में आकर रुके थे। वह ताज महोत्सव देखने के लिए आए थे। प्राथमिक जांच में सूचना गलत निकली है। हालांकि युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *