आगरा में सिपाही से ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने सिपाही को बड़ा गायक बनने का सपना दिखाया। उससे पांच लाख रुपये से अधिक हड़प लिए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


police constable cheated of Rs 5 lakhs by showing him dream of becoming singer

Cyber crime
– फोटो : Freepik



विस्तार


आगरा में संगीत में प्रतिभा रखने वाला जीआरपी का सिपाही साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने उनसे फर्जी म्यूजिक डायरेक्टर बनकर दोस्ती की। जाने-माने संगीतकारों के साथ फोटो शेयर कर झांसे में लिया। म्यूजिक कंपनी में सिक्योरिटी के नाम पर 5.32 लाख रुपये हड़प लिए। सिपाही ने जानकारी की तो कई और लोगों के साथ ठगी का पता चला। मामले में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

loader

Trending Videos

जीआरपी के सिपाही अरुण कुमार शर्मा ने एसीपी हरीपर्वत से शिकायत की थी। इसमें बताया कि इंस्टाग्राम पर मोहम्मद इरफान अली नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। पोस्ट करने वाले ने खुद को म्यूजिक डायरेक्टर बताया। उनके गायन की तारीफ करते हुए काम का लालच दिया। खुद ने भी कई बड़े संगीतकारों के साथ फोटो भेजे। सिपाही को बड़ा गायक बनाने का सपना दिखा दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *