आगरा में कारगिल चौराहे (सिकंदरा) से सोमवार की रात बाह निवासी छात्र हर्षवर्धन (23) का कार में अपहरण कर लिया गया। थाना सैंया में तैनात सिपाही मोनू तालान व उसके दो साथियों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। परिजन को फोन कर 20 लाख रुपये फिराैती मांगी गई थी। बाद में 5 लाख रुपये पर राजी हो गए। उधर, पुलिस ने 24 घंटे बाद पोइया घाट से सिपाही सहित तीन को गिरफ्तार कर छात्र को सकुशल मुक्त करा लिया। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
बाह के गांव रामपुर चंद्रसैनी निवासी हर्षवर्धन अपने भाई के साथ एसएससी की तैयारी कर रहा है। इसके लिए न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में किराये पर रहता है। एक कोचिंग में पढ़ने जाता है। उसने एक काॅलेज में प्रवेश भी लिया है। अलीगढ़ के रहने वाले राहुल और राजकुमार भी न्यू आगरा क्षेत्र में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहे हैं। इस कारण वो उसे जानते थे। उन दोनों ने थाना सैंया में तैनात सिपाही मोनू तालान के साथ हर्षवर्धन के अपहरण की साजिश रची।