Police could not find out where miscreants who tried to rob jeweler shop in Agra fled

UP Police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ग्वालियर हाईवे स्थित सरस्वती विहार में सराफ की दुकान में डकैती की कोशिश करने आए बदमाश सैंया की तरफ से आए थे। वह किधर से भाग गए, यह पुलिस नहीं पता कर सकी है। उसे शक है कि गैंग धौलपुर का हो सकता है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

Trending Videos

दो अगस्त को सरस्वती विहार, ग्वालियर मार्ग पर सराफ श्याम वर्मा की खुशी ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की कोशिश की गई थी। दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने श्याम वर्मा और उनके बेटे वंश पर तमंचे तान दिए थे। मगर, पिता-पुत्र के साहस के आगे बदमाश पस्त हो गए थे। श्याम वर्मा बदमाशों से भिड़ गए थे। बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *