
UP Police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ग्वालियर हाईवे स्थित सरस्वती विहार में सराफ की दुकान में डकैती की कोशिश करने आए बदमाश सैंया की तरफ से आए थे। वह किधर से भाग गए, यह पुलिस नहीं पता कर सकी है। उसे शक है कि गैंग धौलपुर का हो सकता है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।
दो अगस्त को सरस्वती विहार, ग्वालियर मार्ग पर सराफ श्याम वर्मा की खुशी ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की कोशिश की गई थी। दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने श्याम वर्मा और उनके बेटे वंश पर तमंचे तान दिए थे। मगर, पिता-पुत्र के साहस के आगे बदमाश पस्त हो गए थे। श्याम वर्मा बदमाशों से भिड़ गए थे। बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए थे।