Police could not find the culprit even after 12 years raped an innocent girl then brutally murdered

agra police
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में 12 साले पहले आरोपी ने 6 महीने की बालिका से दुष्कर्म किया। घटना के कुछ देर बाद ही बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया। बालिका को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार धरना प्रर्दशन भी किए। मगर, पुलिस 12 साल के बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ सकी। मंगलवार को किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह व ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ से मिले। 15 दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी।

अछनेरा क्षेत्र के एक गांव का युवक मजदूरी करता है। सैंया के गांव अयेला निवासी ऑटो चालक लोहरे का उनके घर पर आना जाना था। 21 मई 2012 की शाम आरोपी घर आया। रात करीब 8 बजे उसकी 6 महीने की बेटी को घुमाने के बहाने घर से ले गया। इसके बाद वापस लौटकर घर नहीं आया। बेटी के वापस नहीं आने पर घर में चीखपुकार मच गई। रातभर गांव के लोग ढूंढते रहे।

मगर, बालिका और आरोपी का कहीं पता नहीं चल सका। दूसरे दिन सुबह एक किसान फालसा तोड़ने के लिए खेत पर पहुंचा। उसने बच्ची का शव लहूलुहान हालत में खेत में पड़े देखा। न्याय के लिए गांव के लोगों ने प्रर्दशन और आंदोलन किया तो पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषित कर दिया। पर, पुलिस 12 साल बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। मुकदमे में चार्जशीट लगा दी। ज्ञापन देने वालों में दाताराम लोधी, अर्जुन बघेल, राजकुमार चौधरी, भोला पंडित, राजीव ठाकुर, राम खिलाडी कुशवाह, बाबूलाल बाल्मीकि, गायत्री देवी आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें