Police cover-up after murder and suicide, Inspector and constable suspended, accuseds father missing 25 years

,unnao murder and suicide
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उन्नाव जिले में दुष्कर्म पीड़िता की मां की हत्या, पीड़िता व उसके पिता को मरणासन्न करने की घटना के बाद अब पुलिस ने लीपापोती शुरू की है। एसपी ने एक दरोगा और सिपाही को निलंबित किया है। साथ ही प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी है। पांच Unnao News: पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने केवल अनुराग पाल को ही भागते हुए देखा था। घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीमों का (ऑफ रिकार्ड) कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि उन्होंने केवल अनुराग को ही भागते हुए देखा है।

महीने पहले जमानत पर छूटे सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी अनुराग पाल पांच दिन पहले तीन जुलाई को गांव गया था। दुष्कर्म पीड़िता की मां व अन्य परिजनों ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने खेत जा रही दुष्कर्म पीड़िता की छोटी बहन को बाइक से टक्कर मारी थी। उसने परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी थी। पीड़ित परिवार ने आईजी प्रशांत कुमार को बताया कि उसी दिन फतेहपुर चौरासी थाने में इसकी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *