
सीसीटीवी वीडियो में कैद लुटेरे
– फोटो : संवाद
विस्तार
बैंकमित्र से लूटपाट में बदमाशों की तलाश में पुलिस अब तक खाली हाथ है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दतौरा स्थित सेंगर नदी के पुल पर शनिवार शाम बाइक सवार बैंक मित्र से 2.10 लाख रुपये की नगदी व अन्य सामान की हथियारों के बल पर लूट करने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
बदमाशों की तलाश में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व पुलिस की अलग-अलग टीम जुटी हुई हैं। देर रात एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। इस संबंध में पीड़ित द्वारा देर रात कोतवाली हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज कराया गया।
बता दें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दतौरा निवासी शिव कुमार अग्निहोत्री पुत्र रामजीलाल कस्बा महौं में पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मित्र हैं। 10 फरवरी की शाम को वह अपना सेंटर बंद करके बाइक से वापस गांव जा रहे थे। तभी गांव दतौरा से पहले स्थित सेंगर नदी की पुलिया के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। तमंचा दिखाकर व मारपीट कर शिव कुमार से 2.10 लाख रुपये नकद, लैपटॉप चार्जर, फिंगर प्रिंट मशीन व मोबाइल फोन लूट लिया था। लूटपाट के बाद बाइक सवार बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए थे।
शोरगुल होने पर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए थे। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी निपुण अग्रवाल, सीओ सिकंदराराऊ डॉ. आनंद कुमार व कोतवाली हाथरस जंक्शन प्रभारी विजय सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी ली। बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग अभियान भी चलाया था, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका था। शिव कुमार ने कोतवाली हाथरस जंक्शन में इस लूटपाट का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का गठन किया है। एसओजी व पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
बैंक मित्र के साथ हुई लूटपाट की घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगी हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। -डॉ. आनंद कुमार, सीओ सिकंदराराऊ।
