वाराणसी जिले के गुरुधाम चौराहे पर बुधवार को एक होर्डिंग पर कालिख पोतने के आरोप में कांग्रेस के छह नेता के खिलाफ नामजद और 65 अज्ञात के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Trending Videos

ये है पूरा मामला

नामजद आरोपियों में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह, अभिजीत तिवारी, विनीत सिंह, चंचल शर्मा, मयंक सिंह और धीरज सोनकर का नाम शामिल है। यह कार्रवाई दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज संदीप कुमार सिंह की तहरीर पर की गई है। पुलिस की तीन टीमें नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं।

कांग्रेस नेताओं ने शहर में अपराध बढ़ने और प्रभावी कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया। हुक्का बार व स्पा सेंटर का संचालन नहीं रोका जा रहा है। इसी सिलसिले में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय जा रहे थे। 

इसे भी पढ़ें; सामूहिक दुष्कर्म केस: 30 मार्च को शॉपिंग करने गई थी, दो-तीन अप्रैल को कॉल की; PMO पहुंची पीड़िता की सहेली बोली

पुलिस ने कार्यालय से लगभग 150 मीटर पहले गुरुधाम चौराहे पर ही सभी को रोक दिया था। इसी दौरान यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग पर कालिख पोत दी। उनके साथियों ने घटना का वीडियो बना कर और फोटो खींच कर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल भी कर दिया। 

इसे भी पढ़ें; Varanasi News: हेमंत हत्याकांड को लेकर परिजनों का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, भारी फोर्स तैनात    

उधर, इस संबंध में एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस की ओर से भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। घटना से संबंधित वीडियो और फोटो के आधार पर अन्य आरोपियों को चिह्नित कर उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *