Police FIR registered in three cases of harassment of women in varanasi

Police FIR
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल में इस कदर प्रताड़ित किया गया कि सात माह में ही शादी टूटने की कगार पर आ गई। प्रकरण को लेकर न्यू लोको कॉलोनी, छित्तूपुर की प्रगति श्रीवास्तव की तहरीर के आधार पर सिगरा थाने में कबीरचौरा के मूल निवासी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी स्थित ग्रीन रेजिडेंसी में रहने वाले राहुल प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, नीरज प्रकाश श्रीवास्तव, सताक्षी श्रीवास्तव और आकांक्षा रायजादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रगति श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह राहुल प्रकाश के साथ एक जून 2023 को हुआ था। उनके पिता ने उनकी शादी में लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए थे। ससुराल आने के कुछ समय बाद उन्हें मायके से पांच लाख रुपये और 10 लाख रुपये की एक कार मंगवाने के लिए कहा गया।

मांग पूरी न होने पर उन्हें ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद उन्हें ससुराल से निकाल दिया गया। पहले तो उन्हें लगा कि पति और ससुराल के अन्य लोगों के रवैये में सुधार आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए विवश होकर उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *