police freed hostage from devotee and arrested three accused of kidnapping In Vrindavan

man demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में आरोपियों ने खुद को पुलिस बताकर एक श्रद्धालु को अगवा कर लिया। उसके परिजन को फोन करके रकम मांगने लगे। परिजन की शिकायत पर क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त करा लिया। तीन को मौके से गिरफ्तार किया है।  

मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद से क्राइम ब्रांच की टीम चार फरवरी की देर रात वृंदावन आई थी। टीम ने कोतवाली में आमद कराने के बाद मथुरा गेट पुलिस के सहयोग से मोबाइल की लोकेशन ट्रैस की। इसके बाद पानीघाट के मोहिनी नगर स्थित यमुना खादर में बने विष्णु के मकान में दबिश दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *