police giving attendance online In Agra machines being installed in police stations as well

Agra: ऑनलाइन हाजिरी दे रही पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑनलाइन हाजिरी का जहां शिक्षक विरोध कर रहे हैं, वहीं पुलिस बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे लगाकर हाजिरी दे रही है। डीसीपी-एसीपी कार्यालयों के बाद थानों में भी मशीनें लग रही हैं। कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मियों को सुबह और शाम की आठ घंटे की उपस्थिति दर्ज करानी अनिवार्य है। वहीं थानों में शाम को उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी होगा। केवल कुछ विशेष टीमों को छूट दी गई है।

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन, पुलिस आयुक्त और उपायुक्त कार्यालयों के साथ एसीपी हरीपर्वत ऑफिस में भी बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गई हैं। थानों में भी लगाने का काम हो रहा है। ऑफिसों में सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे बायोमेट्रिक में अंगूठा लगाया जा रहा है। इससे ही आगमन और प्रस्थान का समय तय होगा। 

ऑफिस के लिए आठ घंटे की समय सीमा है। पुलिस लाइन में परेड के समय 6 से 7 बजे के बीच उपस्थिति दर्ज करानी है। यही काम थानों में गणना के समय होगा। इसमें भी महिला पुलिसकर्मी शाम को 5 से 6 बजे, पुरुष पुलिसकर्मी 6-7 के बीच अंगूठा लगाएंगे। 

अगर, कोई पुलिसकर्मी कार्य में व्यस्त है, थाने में नहीं आ सकता तो इसकी जानकारी उन्हें थाना प्रभारी और एसीपी को देनी होगी। उनकी संस्तुति के बाद ही उपस्थिति दर्ज होगी। कर्मचारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट बनाई जाएगी। रिपोर्ट में आठ घंटे की ड्यूटी देखी जाएगी। इस व्यवस्था में एसओजी और सर्विलांस टीम को छूट दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *