{“_id”:”67ddcc1a224965895e0b8960″,”slug”:”police-got-entangled-in-the-mystery-of-husband-wife-and-she-shocking-thing-came-to-light-during-interrogation-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-517734-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पति, पत्नी और वो की गुत्थी में उलझ गई पुलिस, पूछताछ में उजागर हुई चौंकाने वाली बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। संगीता की हत्या का मोटिव तलाशने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने हत्या की वजह जानने के लिए आरोपी रोहित समेत संगीता के पति रविंद्र से घंटों पूछताछ की। रविंद्र के परिजनों एवं पड़ोसियों से भी लंबी पूछताछ हुई। इसमें पुलिस को कई चौंकाने वाली बात मालूम चलीं लेकिन, हत्या से इनका सिरा नहीं जुड़ा। जिस दशा में संगीता का शव बरामद हुआ, पुलिस उसका भी जवाब नहीं तलाश सकी। पुलिस को संगीता का शव बिस्तर पर मिला। रोहित उसी बिस्तर में अचेत हाल में था जबकि पति कुछ दूर सोफे पर पड़ा मिला।
पुलिस अफसरों का कहना है परिजन रोहित एवं संगीता के रिश्ते के बारे में जानते थे। इसके बाद भी कोई इसका विरोध नहीं करता था। रोहित अक्सर घर आता-जाता था। रविंद्र के सामने खुलेआम वह संगीता से मिलता था। रविंद्र को भी इस पर एतराज नहीं था। अक्सर तीनों साथ में शराब पीते थे। फिर आखिर बृहस्पतिवार को शराब पीने के दौरान किस बात को लेकर तीनों में विवाद हुआ कि संगीता की हत्या हो गई। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि विवाद के साथ तेज आवाज आ रही थी। कुछ देर बाद उनमें मारपीट होने लगी। संगीता की बेटी यह सुनकर नीचे आई लेकिन, किसी ने कमरा नहीं खोला। उसने दौड़कर पड़ोस में रहने वाली शंकुलता से मदद मांगी। पड़ोसियों ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस के दरवाजा तोड़ने पर संगीता के शव के साथ रोहित अचेत पड़ा था। पति रविंद्र दूर सोफे पर अचेत था। सभी शराब के नशे में थे। पुलिस तीनों के बीच की यह गुत्थी नहीं सुलझा पा रही। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि शराब के नशे में होने की वजह से दोनों आरोपी अधिक कुछ बता नहीं सके हैं।