संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।

Updated Wed, 17 Jan 2024 05:59 PM IST

Police increased vigilance on the border, will keep an eye on anarchists

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock

विस्तार


अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शासन के निर्देश पर पुलिस ने नेपाल समेत अन्य प्रांत से सटे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस, ड्रोन एवं सर्विलांस से बॉर्डर से आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए है।

एडीजी ने बॉर्डर से सटे जिले के कप्तानों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने के साथ नेपाल से आने वालों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। सीमा से सटे क्षेत्रों में पुलिस और नेपाल प्रहरी चौकसी कर रही है।

गोरखपुर जोन के अधिकांश जिले नेपाल और बिहार बॉर्डर से सटे हुए हैं। पूर्व में सीमा पार से आतंकियों के आने और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की वजह से बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बॉर्डर से सटे जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ बैठक कर एडीजी पहले ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पर मंथन कर चुके हैं। इसलिए बॉर्डर के प्रवेशद्वारों के अतिरिक्त खुली सीमा से देश में दाखिल होने वालों की निगरानी की जा रही है। बॉर्डर के होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, रेलवे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और कारोबार के लिए आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर लखनऊ जाएंगी रोडवेज बसें, 19 से 23 जनवरी तक रहेगा रूट डायवर्जन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *