Police investigation by registering case in case of theft of medicine worth 10 lakh from container in Mainpuri

थाना कुरावली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में थाना कुरावली क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक कंटेनर से लाखों रुपये कीमत की दवा के गत्ते चोरी कर लिए गए थे। चोरी के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना बिछवां क्षेत्र के गांव महरमई निवासी हरिओम ने बताया कि वह कंटेनर चालक है। वह सिलीगुड़ी से कंटेनर में दवा के गत्ते लादकर हापुड़ जा रहा था। 30 अक्तूबर 2023 जीटी रोड कुरावली महाराज जी बाबा मंदिर के पास अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा। वह कंटेनर खड़ा करने के बाद दवा लेने के लिए मेडिकल पर चला गया। वापस आकर वह कंटेनर में लेट कर आराम करने लगा। 

इस बीच किसी ने कंटेनर की सील तोड़ कर दवा के 55 गत्ते चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी होने के बाद उसने मालिक को जानकारी दी। वहीं स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। चोरी की गई दवा की कीमत करीब 10.26 लाख रुपये है। स्थानीय पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने के बाद उसने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कंटेनर से दवा चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *