Police issued pic of accused Badar in Murder case in Lucknow hotel.

पुलिस ने जारी की तस्वीर।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के आरोपी बदर की तस्वीर लखनऊ पुलिस ने जारी की है। पुलिस ने लोगों से आरोपी के बारे में सूचना देने की अपील की है। माना जा रहा है कि आरोपी हुलिया बदलकर रह रहा है। ऐसे में बदर की एक पुरानी तस्वीर भी सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई है, जिसमें वह दाढ़ी मूंछ नहीं रखा है।

Trending Videos

पुलिस की ओर से कहा गया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही इनाम भी दिया जाएगा। अपर पुलिस उपायुक्त मध्य, एसीपी कैसरबाग व इंस्पेक्टर नाका का फोन नंबर भी जारी किया गया है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग शहरों में आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। हालांकि, आरोपी गिरफ्त से दूर है।

ये है मामला

आगरा निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां अस्मा (49), बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9 ) की चारबाग के होटल में हत्या कर दी थी। दोनों 30 दिसंबर को परिवार के साथ लखनऊ आए थे। दो दिन के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। आरोपियों ने 31 दिसंबर की रात में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया था। अरशद ने इस दौरान वीडियो बनाकर वायरल भी किया था। वारदात के बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था, जबकि बदर भाग निकला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *