Police officer assaulted Municipal Corporation team

ओमेक्स सिटी में इसी तालाब की जमीन को लेकर हुआ नगर निगम टीम से विवाद।

लखनऊ। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के अनुपालन में नगर निगम की टीम बिजनौर की ओमेक्स सिटी में तालाब को फिर उसके स्वरूप में लाने के लिए रविवार को मौके पर पहुंची थी। इस दौरान टीम को बाहरी जिले में तैनात पुलिस अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने काम नहीं करने दिया आैर मारपीट की।

Trending Videos

आरोप है कि नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा और उनकी टीम को रोक लिया। स्थानीय पुलिस जब मौके पर गई तो वह व उनकी टीम लौट पाई। मामले में नगर निगम अब पुलिस अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगा।

ओमेक्स सिटी में पाट दिए गए तालाबोंं को पुनर्जीवित करके एनजीटी में डीएम व नगर आयुक्त को 20 फरवरी को शपथ पत्र दाखिल करना है। इससे पहले पटे तालाब को खोदने के लिए नगर निगम और तहसील की टीम मौके पर गई थी। टीम ने जैसे ही काम शुरू किया। खुद को पुलिस अफसर बताने वाले एक व्यक्ति ने भारी बवाल किया और टीम को रोक दिया। कुछ लोगों ने वीडियो बनाए तो फोन छीनकर वीडियो डिलीट करा दिया। नगर निगम की नायब तहसीलदार और लेखपाल को बंधक बना लिया।

आरोप है कि पुलिस अफसर बंदूक लेकर आया था। उसके साथ अन्य लोग भी थे। उसने टीम से अभद्रता की। उनके मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति बाहरी जिले में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है।

नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम की ओर से एफआईआर कराई जाएगी। बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने कहा कि बवाल की जानकारी है कि पर किसी ने तहरीर नहीं दी है। बंधक बनाने जैसे बात नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *