

Trending Videos
{“_id”:”67f6debc748bf244170d9eb3″,”slug”:”police-officer-named-for-amassing-assets-disproportionate-to-income-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-530570-2025-04-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने पर पुलिस अफसर नामजद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। अभिसूचना विशेष शाखा में तैनाती के दौरान एएसआईओ विद्या सागर कुशवाहा ने अपने और पत्नी के नाम से करीब 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित कर डाली। यह उनके वैध आय से 79.69 लाख अधिक है। शिकायत के बाद जांच कराई गई। जांच में मामला सही मिलने पर बुधवार को आरोपी पुलिस अफसर के खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।भ्रष्टाचार निवारण संगठन, प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि विशेष शाखा में नियुक्त एएसआईओ विद्या सागर कुशवाहा निवासी दतिया गेट, कोतवाली एवं उनकी पत्नी आरक्षी (एलआईयू) मीना कुशवाहा के खिलाफ आय से अधिक चल एवं अचल संपत्ति हासिल करने की शिकायत मिली थी। डीआईजी (अभिसूचना) के जांच के निर्देश के बाद 19 सितंबर 2022 को खुली जांच आरंभ हुई। जांच के दौरान मालूम चला कि विद्या सागर ने लोक सेवक रहते हुए 79,69,490 रुपये आय से अधिक व्यय हुआ। बुधवार को कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।ह