{“_id”:”68f483a8ac7c50d53105495a”,”slug”:”police-officer-slapped-youth-in-factory-in-agra-2025-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: वारंटी को पकड़ने गए दरोगा की हुई कहासुनी…फैक्टरी में युवक को जड़ दिए थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा में वारंटी को पकड़ने पहुंचे दरोगा ने फैक्टरी में घुसकर युवक को थप्पड़ जड़ दिए। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक को जड़े थप्पड़। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के मलपुरा में जूता फैक्टरी में एक युवक को दरोगा ने थप्पड़ मार दिए। शनिवार को इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दरोगा युवक के थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है। वीडियो 58 सेकेंड का है। यह थाना मलपुरा क्षेत्र का बताया गया है।
Trending Videos
कुछ लोग वीडियो को पुराना बता रहे हैं। मामले में थाना मलपुरा प्रभारी का कहना है कि एक उपनिरीक्षक दो वारंटियों की तलाश में गए थे, जिस युवक के थप्पड़ मारा गया है, उसने उपनिरीक्षक को जबरन रोक लिया था। इससे मौका पाकर वारंटी मौके से भाग निकले। इस पर उपनिरीक्षक की युवक से कहासुनी हो गई थी।