पीड़िता के परिजनों के थाने पहुंचने पर थानेदार ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के बाद न्याय की आस में प्रेमनगर थाने पहुंचे पीड़िता के परिजनों को थानेदार की खरी-खोटी सुनने को मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि थानेदार घटना के पीछे बार-बार उनको जिम्मेदार ठहराने की कोशिश करते रहे। उनकी पीड़ा सुनने के बजाए नसीहते देने में जुटे रहे। पीड़िता के पिता से यहां तक कह बैठे कि- तुम लोग अपनी बेटी को संभालकर नहीं रख सकते। वो क्या कर रही..कहां जा रही है, देखते नहीं हो। परिजनों का कहना है थानेदार ने किशोरी पर तमाम अभद्र आरोप तक लगाए।

वहीं, प्रेमनगर पुलिस के पास मंगलवार रात को ही दुष्कर्म पीड़िता को लेकर परिजन पहुंच गए थे लेकिन, पुलिस पूरे मामले को हल्का करने में ही जुटी रही। पीड़िता को लेकर परिजन सुबह से भटकते रहे लेकिन, उसका मेडिकल नहीं कराया गया। बुधवार दोपहर तक उसका मेडिकल नहीं हुआ।

दोपहर के बाद जब मीडिया को भनक लगी तब जाकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इसके बाद आनन-फानन में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। दोपहर करीब तीन बजे पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया हालांकि एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र सिंह ने थानेदार का बचाव करते हुए परिजनों के आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि परिवार के लोग गलत तरीके से दबाव बनाने के लिए थानेदार पर यह आरोप लगा रहे हैं।

इनसेट

एक माह में सामने आ दुष्कर्म के चार गंभीर मामले

– प्रेमनगर इलाका निवासी किशोरी से कार सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष दो को पुलिस तलाश रही है।

– प्रेमनगर के बिजौली इलाके में नाबालिग संग अधेड़ व्यक्ति ने छेड़खानी की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

– सदर बाजार इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची संग उसके पिता के दोस्त ने ही दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

– नवाबाद क्षेत्र में बस स्टैंड के पास पीआरडी कर्मी ने बर्थडे पार्टी के बहाने नाबालिग को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी अब तक फरार है।

इनसेट

दुष्कर्म का मामला आने पर पुलिस महकमे में खलबली

नाबालिग से चलती कार में दुष्कर्म होने का मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। लखनऊ तक से अफसरों के पास फोन घनघनाने लगे। इसके बाद पुलिस अफसर भी एक्शन में आए। आनन-फानन में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं, पीड़िता का आनन-फानन में बयान भी दर्ज कराया गया।

पीडि़ता के बयान ने पलट दी कहानी

पीड़िता के बयान ने पूरी कहानी ही पलट दी है। एसएसपी राजेश एस के मुताबिक पीड़िता ने अपना जो बयान दर्ज कराया, उसमें उसने चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की बात से इन्कार किया है। पीड़िता ने बताया कि दो आरोपी उसके घर से 100 मीटर दूरी पर रहते हैं। वह लोग पूर्व से परिचित हैं। उनसे लगातार बातचीत होती है। दोनों आरोपी पहले उसे बिजौली रेलवे स्टेशन ले गए। इसके बाद रक्सा इलाके में स्थित मंदिर में ले गए। यहां मांग भरने का कार्यक्रम हुआ। मंदिर के पास उसे छोड़ दिया गया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को 12 घंटे बाद सूचना दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे समेत खंगालने के साथ ही सीडीआर भी खंगालने में जुटी है। एसएसपी राजेश एस का कहना है कि पुलिस पूरे मामले के सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

इनसेट

पूर्व मंत्री ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए इस मामले के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *