संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 20 Nov 2024 11:55 PM IST

loader

Police reached the spot and made a map, talked to the family of the deceased



भोगांव। गांव हरगनपुर निवासी अनुसूचित जाति के किसान की हत्या किसने और क्यों की। इसकी वजह तलाशने के लिए बुधवार को पुलिस ने एक बार फिर मौके पर जाकर नक्शा तैयार किया। मृतक के परिजन से बातचीत कर जानकारी जुटाई। बता दें कि मंंगलवार को किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर निवासी किसान अनुसूचित जाति के किसान हेतराम जाटव (65) मंगलवार की दोपहर अपने खेत पर गए थे। वहां उनकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या किसने और क्यों की, यह सवाल का जबाव अभी तक नहीं मिल सका है। मृतक के पुत्र ने भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में पुलिस के सामने हत्यारों की तलाश करने के साथ ही घटना का खुलासा किसी चुनौती से कम नहीं है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल का नक्शा भी तैयार किया। इसके बाद मृतक किसान के घर पहुंच कर परिजन से काफी देर तक बातचीत भी की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस खुलासे को लेकर प्रयास में जुटी है। जल्द ही किसान की हत्या करने वाले सलाखों के पीछे होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *