पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने चंदन के अपहरण की योजना बनाने और उसे 4 लाख रुपये में तेलंगाना के त्रिमलेश को बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने त्रिमलेश के घर दबिश देकर चंदन को बरामद कर लिया।


Police recovered kidnapped child from Telangana

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कासगंज के लालपुर गांव से पांच महीने पहले लापता चार वर्षीय बच्चे को अनाथ बताकर चार लाख रुपये में बेचा गया था। रिश्ते में मामी लगने वाली महिला ने तीन लोगों के साथ मिलकर बच्चे को अगवा किया था। पुलिस ने बालक चंदन को तेलंगाना से सकुशल बरामद कर सोमवार को उसे परिजन को सौंप दिया। चारों अपहरणकर्ता अन्य आपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद हैं।

loader

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपहरण कांड का खुलासा करते हुए बताया कि 5 मार्च को लालपुर निवासी आशा देवी ने कासगंज कोतवाली में अपने रिश्ते के भांजे चंदन (4) पुत्र धर्मेंद्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। चंदन जिला शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव तिलकापुर से 15 दिन पहले अपनी नानी के घर रहने आया था। पिता धर्मेंद्र और मां ईशू देवी उसे नानी के घर छोड़कर गए थे। इस बीच 2 मार्च को नानी के घर के पास रेलवे लाइन के पास खेलते समय उसका अपहरण कर लिया गया था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *