
पुलिस ने खोए 205 मोबाइल फोन लोगों को लौटाए। इनकी कुल कीमत करीब 50 लाख रुपए से अधिक है। यह मोबाइल पिछले एक साल के दौरान अलग-अलग जगह से गुम हुए थे। सर्विलांस सेल की मदद से इन गुमशुदा मोबाइल को तलाश कर लौटाया गया। शुक्रवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने गुमशुदा फोन लोगों को लौटाए। अपने गुमशुदा मोबाइल दोबारा पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने पुलिस टीम को शुक्रिया कहा। इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।