ताखा (इटावा)। लखनऊ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी करके लौट रहे पुलिस कर्मियों की जीप गुरुवार रात कोहरे की वजह से आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में जीप में सवार फिरोजाबाद में तैनात दो सिपाही घायल हो गए। दोनों को आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया गया है।

फिरोजाबाद की पुलिस कर्मी गुरुवार रात करीब दो बजे लखनऊ से आगरा की ओर जीप से जा रहे थे। ऊसराहार थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 130 भरतिया के पास कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान चालक आगे चल रहे वाहन को नहीं देख नहीं सका और देखते ही देखते कर्मियों की जीप उसी वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि आगे चल रहे वाहन को लेकर उसका चालक भाग निकला।

बताया गया है कि फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के आरक्षी श्रीपाल और रमन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी करने के लिए पुलिस लाइन से जीप लेकर लखनऊ गए थे। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे रात में वापस फिरोजाबाद लौट रहे थे। जीप को आरक्षी श्रीपाल चला रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया और संतोष कुमार मौके पर पहुंचे।

एक्सप्रेसवे की कुदरैल चौकी इंचार्ज ब्रजकिशोर भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल दोनों सिपाहियों को तत्काल एंबुलेंस से सैफई भेजा गया। सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त जीप को एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात सुचारु करा दिया गया है। घटना की सूचना फिरोजाबाद कंट्रोल रूम को भी दे दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *